Quantcast
Channel: Movie Reviews in Hindi: फिल्म समीक्षा, हिंदी मूवी रिव्यू, बॉलीवुड, हॉलीवुड, रीजनल सिनेमा की रिव्यु - नवभारत टाइम्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 508

मूवी रिव्यू: वलिमै

$
0
0

फिल्म 'बाहुबली' ने भले ही हिंदी पट्टी में बंपर सफलता हासिल की हो, लेकिन उसके बाद भी अभी तक साउथ सिनेमा की चुनिंदा फिल्में ही हिंदी में डब होकर नॉर्थ इंडिया का रुख करती रही हैं। लेकिन पिछले दिनों अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने जिस तरह बॉलिवुड की बड़े बजट की फिल्म '83' को पछाड़कर जबरदस्त सफलता हासिल की। उसे देखते हुए साउथ इंडिया के सितारों में अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके देशभर के दर्शकों तक पहुंचने की होड़ लग गई है।

कोरोना की तीसरी लहर हल्की पड़ते ही सिनेमा खुलने के बाद इसकी शुरुआत साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार ने अपनी फिल्म 'वलिमै' को हिंदी में रिलीज करके की है। टेलिविजन और ओटीटी पर अजीत कुमार की हिट फिल्म 'विवेगम' देख चुके हिंदी भाषी दर्शकों में भी इस एक्शन स्टार का क्रेज है।

फिल्म की कहानी के मुताबिक असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अर्जुन (अजीत कुमार) की पोस्टिंग मदुरै में है। उधर चेन्नई में बाइकर्स के एक गैंग द्वारा लूटपाट और मर्डर की कईं घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, जिस पर लोकल पुलिस काफी कोशिशों के बाद भी लगाम नहीं लगा पाती। इसके बाद खासतौर पर उन पर काबू पाने के लिए एसीपी अर्जुन को मदुरै से चेन्नई बुलाया जाता है। यहां पर उनका सामना बाइकर्स गैंग के सरगना (कार्तिकेय) से होता है। फिर अर्जुन और कार्तिकेय के बीच जबरदस्त जंग होती है, जिसमें नाटकीय तरीके से अर्जुन की फैमिली भी मुश्किल में आ जाती है। फर्स्ट हाफ में फिल्म की कहानी शेप लेती है, लेकिन सेकंड हाफ में यह जबरदस्त मोड़ लेती है। बहरहाल क्या अर्जुन इस गैंग से अपने परिवार और शहर को बचा पाएगा? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा।

सिनेमा के बड़े पर्दे पर 'वलिमै' देखते वक्त आपको बॉलिवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'धूम' की जरूर याद आएगी, जिसमें लुटेरे बाइक से लूट जैसे घटनाओं को अंजाम देते हैं। इससे पहले रोहित शेट्टी की फिल्मों में आपने गाड़ियां उड़ती हुई देखी होंगी, लेकिन इस फिल्म में बाइकें हवा में उड़ती नजर आती हैं। अजीत कुमार फिल्म में एक्शन को अगले लेवल पर ले जाने में कामयाब रहे हैं। फिल्म का एक्शन वाकई हॉलिवुड के लेवल का है। खासकर बड़े पर्दे पर कई सीन आपको हैरान कर जाते हैं।

वहीं, कार्तिकेय ने बतौर विलेन उन्हें पूरी टक्कर दी है। हुमा कुरैशी ने भी इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर सोफिया का रोल किया है और उन्होंने पहली बार एक्शन सीन किए हैं। फिल्म के डायरेक्टर एच विनोद ने मास ऑडियंस के लिए जबरदस्त एक्शन सीन्स के साथ अजीत के चाहने वालों के लिए जोरदार सिनेमा पेश किया है। वहीं फिल्म में कैमरे का भी बेहद खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस फिल्म में फैमिली क्लास के लिए इतना कुछ नहीं है, लेकिन एक्शन के दीवानों के यह फिल्म एक ट्रीट की तरह है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 8.5 रेटिंग मिली है। अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं, तो वलिमै को कतई मिस ना करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 508

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>