Quantcast
Channel: Movie Reviews in Hindi: फिल्म समीक्षा, हिंदी मूवी रिव्यू, बॉलीवुड, हॉलीवुड, रीजनल सिनेमा की रिव्यु - नवभारत टाइम्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 508

मूवी रिव्‍यू: डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस

$
0
0

कहानी
जब एक रहस्यमयी शक्‍त‍ि शहर पर कहर बरपा रही है। डॉक्‍टर स्टीफन स्ट्रेंज और वोंग एक लड़की को बचा रहे है, जो कई ब्रह्मांडों (यूनविर्स) यानीमल्टीवर्स में सफर कर सकती है। लेकिन उसे बचाने का मतलब कुछ ऐसे अंजाम को भुगतना है, जिसके लिए डॉ. स्‍ट्रेंज या वोंग तैयार नहीं हैं।

रिव्‍यू
'एवेंजर्स फ्रेंचाइजी' की पॉप्‍युलैरिटी और सक्‍सेस के बाद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने फैंस की अपेक्षाएं बढ़ा दी हैं। यही कारण है कि मार्वल की हर अपकमिंग फिल्‍म को लेकर दर्शकों में जबरदस्‍त क्रेज रहता है। मार्वल की फिल्‍मों का कैनवस इतना ग्रैंड हो चुका है कि आप भले ही साइंटिफिक फिक्‍शन फिल्‍में नहीं देखते हों, लेकिन आपको इन सुपरहीरोज के बारे में जानकारी जरूर होगी। ऐसे में हर बार मार्वल स्‍टूडियो जिस तरह अपनी फिल्‍मों में सरप्राइज लेकर आ रहे हैं, वह भी फैंस को दीवाना बना देता है। डायरेक्‍टर सैम रैमी का जादू हम स्‍पायरडर-मैन ट्रायोलॉजी और एविल डेड फ्रेंचाइजी में देख चुके हैं। वह डर, फंतासी, रंगों और विजुअल इफेक्‍ट्स के बूते सुपरहीरोज की कहानी कहने की कला बखूबी जानते हैं। यह फिल्‍ममेकिंग की ऐसी रेसिपी है, जो कभी फीकी नहीं पड़ती। इस बार भी ऐसा ही है। एक ऐसी दुष्‍ट शक्‍त‍ि है, जो असल में सर्वशक्‍त‍िमान की तरह है। लेकिन सामने डॉ. स्‍ट्रेंज हैं। फिल्‍म के टाइटल की तरह ही इस मल्‍टीवर्स में मैडनेस है यानी घनघोर पागलपन।

'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2' का स्‍क्रीनप्‍ले ऐसा है, जो आपको पलक तक झपकने का मौका न दे। फिल्‍म में लंबे और जबरन खींचे गए सीन्‍स नहीं हैं। रैमी को पता है कि उनकी खूबी क्‍या है और उन्‍होंने वही किया है। फिल्‍म को वाइब्रेंट बनाने में उन्‍होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। कहानी में डर और खौफ को जगह दी, ऐसे ट्विस्‍ट्स डाले हैं, जो आपको बांधे रखते हैं। डॉक्‍टर स्ट्रेंज फिल्‍म में मल्टीवर्स की यात्रा करते हैं। नई चुनौतियों का सामना करते हैं। फिल्‍म में कई सारे सुपरहीरोज के कैमियो रोल्‍स हैं, जो मिलकर दुश्मन का सामना करते हैं।


'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' पूरी तरह से बेनेडिक्ट कम्बरबैच के ही मजबूत कंधों पर टिकी हुई है। उन्‍होंने एक बार फिर दर्शकों के भरोसे को कायम रखा है। एक बड़े मकसद के लिए मुश्‍क‍िल फैसले लेने से लेकर और बलिदान देने की बात इस बार भी है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में डॉक्‍टर स्ट्रेंज एक ऐसा किरदार है, जो हमेशा जस्‍ट‍िस यानी न्‍याय के साथ खड़ा रहता है। इस बार फैंस को उनके इस इमेज में और अध‍िक मजबूती दिखने वाली है। फिल्‍म की कहानी भले ही सीधी सी है, लेकिन इसके कई पहलू हैं, जो हमें डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज के किरदार के और करीब ले जाते हैं। वांडा मैक्‍स‍िमॉफ उर्फ स्‍कारलेट विच के किरदार में एलिजाबेथ ओल्सेन एक बार फिर बेहतरीन लगी हैं। वह हमें यह बखूबी भरोसा दिलाती हैं कि वह जो कर रही हैं, वो क्‍यों है। कह सकते हैं कि एलिजाबेथ ओल्सेन का किरदार फिल्‍म के लिए एक प्‍लस पॉइंट है। वोंग के किरदार में बेनेडिक्ट वोंग और क्रिस्टीन पामर के रोल में राहेल मैकएडम्स ने भी बढ़‍िया काम किया है। ज़ोचिटल गोमेज़ ने उस टीनएज लड़की का किरदार निभाया है, जो मल्‍टीवर्स की यात्रा कर सकती है। गोमेच इसमें जंचती हैं।

डॉक्‍टर स्ट्रेंज फ्रेंचाइजी की यह दूसरी फिल्‍म है। इसमें एक्शन, रोमांच और कहानी तीनों का बढ़‍िया संतुलन रखा गया है। पूरी फिल्‍म में आपको कभी भी यह महसूस नहीं होता कि कोई एक चीज ज्‍यादा हो गई है। पर्दे पर जो भी दिखाया गया है, वह आपको जबरन नहीं लगता। रैमी और उनके राइटर्स ने यह विशेष ध्‍यान रखा है कि कहानी एक नदी की धारा की तरह आगे बढती रहे। स्‍पेशल इफेक्‍ट्स और खासकर रंगों का बेहतरीन इस्‍तेमाल किया गया है, जो आपको विजुअल ट्रीट देते हैं। डैनी एल्फमैन का साउंडट्रैक भी इस ग्रैंड कैनवस वाली फिल्‍म को भव्य बनाने में मदद करता है।

डायरेक्‍टर सैम रैमी ने दर्शकों को एक एंटरटेनिंग मल्टीवर्स स्‍टोरी दी है और उनका यह जादू काम करता है। फिल्‍म में कहानी से लेकर ऐक्‍शन, रोमांच से लेकर डर तक, सबकुछ का ध्‍यान रखते हुए अच्‍छी पैकेजिंग तैयार की गई है। कुल मिलाकर यह ऐसी फिल्‍म है, जो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस को तो दीवाना बनाएगी ही, उन पर भी जादू चलाएगी जो कुछ अच्‍छा देखने की चाहत में थ‍िएटर पहुंच रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 508

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>