Quantcast
Channel: Movie Reviews in Hindi: फिल्म समीक्षा, हिंदी मूवी रिव्यू, बॉलीवुड, हॉलीवुड, रीजनल सिनेमा की रिव्यु - नवभारत टाइम्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 508

अवेंजर्स

$
0
0

चंद्रमोहन शर्मा
इंडिया में हॉलिवुड फिल्में काफी पसंद की जा रही हैं। इसका एक उदाहरण हाल ही में रिलीज हुई फास्ट एंड फ्यूरियस 7 है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर देश में पहली बार डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसी को देखते हुए मल्टीप्लैक्स मालिक और सी क्लास सेंटरों तक ने इस मूवी के ज्यादा शो रखे हैं। मूवी की बात करें तो जॉस वीडन ने अवेंजर्स 1 की तरह ही इस मूवी में अपनी यूएसपी जैसे कि लेटेस्ट तकनीक, ग्राफिक्स और सेट्स का पूरा ख्याल रखा है। ग्राफिक्स इतने कमाल के हैं कि यह आपको दूसरी दुनिया में ले जाने का दम रखते हैं।

कहानी : अवेंजर्स यानी आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), कैप्टन अमेरीका (क्रिस एवंस), हल्क (मार्क रफेलो), थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ), ब्लैक विडो (स्कारलेट जोहेंसन) और हॉकआइ (जेरेमी रेनर) ऐंड पार्टी का एक ही मकसद है- आने वाली जेनरेशन के लिए ऐसी दुनिया बनाई जाए जहां सबकुछ अच्छा हो और बुराई को नामों निशान तक न हो। इसके लिए ही सुपरहीरोज की यह टीम अल्ट्रॉन्स का खात्मा करने में लगी हुई है। इस मिशन में इस टीम को किस-किस तरह की कठिनाइयां आती हैं इन्हें देखने का मजा आपको बिग स्क्रीन और थ्रीडी तकनीक थिएटर में ही आएगा।

डायरेक्शन : जॉस वीडन की पहले सीन से ही कहानी और किरदारों पर अच्छी पकड़ है। यही वजह है दर्शक पहले सीन से ही किरदारों के साथ रिलेट करने लगते हैं। एक बार फिर से थॉर का हैमर, आयरन मैन की गजब शक्तियों के साथ-साथ हल्क का गुस्सा देखने लायक है। जॉस की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने बड़ी खूबसूरती और सादगी से दिखाया है कि सुपरहीरोज आम आदमी की तरह अपनी फैमिली के साथ कैसे वक्त गुजारते हैं।

ऐक्टिंग : दमदार ऐक्शन, सुपरहीरोज की गजब ऐक्टिंग और रोमांटिक ट्रेक इस फिल्म की दूसरी खासियत हैं। इस फिल्म के पहले सीन में अवेंजर्स का ग्रुप बुरे लोगों से लोहा लेते हुए नजर आए हैं। फिल्म का यही सीन देखकर आभास हो जाता है कि हम कैसी फिल्म देखेंगे। फिल्म में ऐसे एक नहीं, बल्कि दर्जनों सीन हैं जो ऑडियंस को काफी एंटरटेन करेंगे। मूवी में लोकेशंस पर भी अच्छा खासा फोकस किया गया है, जो इससे पहले आपने किसी भी हॉलिवुड फिल्म में नहीं देखी होगी। फिल्म में पर्दे पर सबकुछ ऐसे अंदाज में पेश किया गया जैसे आप कोई अपना फेवरिट कॉमिक्स पढ़ रहे हों। इस फिल्म का विलन मार्वल की फिल्मों का सबसे कमजोर विलन साबित हुआ है। जेम्स का रोल काफी अच्छा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 508

Trending Articles