Quantcast
Channel: Movie Reviews in Hindi: फिल्म समीक्षा, हिंदी मूवी रिव्यू, बॉलीवुड, हॉलीवुड, रीजनल सिनेमा की रिव्यु - नवभारत टाइम्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 508

रिव्‍यू: द ग्रेट इंडियन मर्डर, सीजन-1

$
0
0

हिरेन कोटवानी
बॉलिवुड के जाने-माने डायरेक्टर और ऐक्टर तिग्मांशु धूलिया लंबे समय बाद एक बेहतरीन क्राइम-थ्रिलर ड्रामा स्टोरी 'द ग्रेट इंडिय मर्डर' लेकर आए हैं। कुल 9 एपिसोड वाली यह वेब स्टोरी 2016 में आई विकास स्वरूप की मशहूर नॉवल 'सिक्स सस्पेक्ट्स' पर आधारित है।

कहानी: इस वेब सीरीज की कहानी शुरू होती है दिल्ली से जहां मशहूर राजनेता जगन्नाथ राय (आशुतोष राणा) के बिजनसमैन बेटे विकी राय (जतिन गोस्वामी) पर एक पार्टी में 2 लड़कियों के रेप और मर्डर का आरोप लगता है। इसके बाद इस केस की जब जांच शुरू होती है तो जगन्नाथ राय पुलिस के अधिकारियों को रिश्वत देकर अपने बेटे को छुड़वा लेता है। केस से बरी होने की खुशी में विकी एक शानदार पार्टी देता है जहां उसका मर्डर हो जाता है। इसके बाद जगन्नाथ राय विकी के मर्डर की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करता है। इस केस की जांच की जिम्मेदारी मिलती है सीबीआई ऑफिसर सूरज यादव (प्रतीक गांधी) और पुलिस ऑफिसर सुधा भारद्वाज (रिचा चड्ढा) को। केस में कुल 6 लोगों पर मर्डर का शक है। विकी का मर्डर किसने और किस उद्देश्य से किया है, यही इस सीरीज की कहानी है।

रिव्यू: इस सीरीज की कहानी को डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया, विजय मौर्य और पुनीत शर्मा ने बेहतरीन तरीके से नॉवल से अडॉप्ट किया है। इसके स्क्रीनप्ले का प्लॉट इतना शानदार लिखा गया है कि वह शुरू से ही आपको सीरीज में बांधे रखता है और पूरी सीरीज में अंदाजा लगाते रहते हैं कि आखिर किसने विकी का मर्डर किया है और क्यों? इसी कहानी में राजनीतिक साजिश को भी बखूबी दिखाया गया है। इसके साथ ही इसमें वामपंथ, स्टूडेंट पॉलिटिक्स, जातिवाद और मीडिया के रोल पर भी चर्चा हुई है। सीरीज की कहानी को और प्रभावशाली ढंग से दिखाने के लिए इसकी शूटिंग दिल्ली से लेकर राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, कोलकाता और चेन्नई जैसी रीयल लोकेशंस पर की गई है।

ऐक्टिंग: सीरीज में प्रतीक गांधी ने सीबीआई ऑफिसर सूरज यादव का रोल बेहतरीन तरीके से निभाया है। सूरज एक ऐसा अधिकारी है जिसकी अपनी राजनीतिक विचारधारा है और वह राजनेता अंबिका प्रसाद (विनीत कुमार) का नजदीकी है। सुधा भारद्वाज के किरदार में रिचा चड्ढा दमदार लगी हैं। जगन्नाथ राय के किरदार में आशुतोष राणा और मोहन कुमार के रोल में रघुबीर यादव ने एकदम मंझे हुए नेताओं का किरदार निभाया है जो अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। शारिब हाशमी, पालोमी डैम, शशांक अरोड़ा और जतिन गोस्वामी सहित सभी कलाकारों ने अपने किरदार बढ़िया निभाए हैं।

क्यों देखें: भले ही सीरीज एक नॉवल पर आधारित है लेकिन तिग्मांशु धूलिया ने इसे इतना बेहतरीन बनाया है कि देखना बनता है। अगर क्राइम-थ्रिलर सीरीज के शौकीन हैं तो इसे मिस न करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 508

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>