Quantcast
Channel: Movie Reviews in Hindi: फिल्म समीक्षा, हिंदी मूवी रिव्यू, बॉलीवुड, हॉलीवुड, रीजनल सिनेमा की रिव्यु - नवभारत टाइम्स
Viewing all articles
Browse latest Browse all 508

वेब सीरीज रिव्यू: रक्तांचल सीजन 2

$
0
0

एमएक्स प्लेयर की सुपरहिट ऑरिजनल वेब सीरीज 'रक्तांचल' का दूसरा सीजन ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है। इस सीजन में पिछली कहानी को ही दिलचस्प तरीके से आगे बढ़ाया गया है। सीरीज में एक बार फिर विजय सिंह और वसीम खान के बीच उत्तर प्रदेश में गैंग वॉर छिड़ जाती है। इस बार इन दोनों की लड़ाई पिछली बार से भी बड़ी और भयानक तरीके से होती है।

कहानी: सीरीज के पहले सीजन के अंत में दिखाया गया था कि वसीम खान (निकितन धीर) के जानलेवा हमले से विजय सिंह (क्रांति प्रकाश झा) बच जाता है। विजय सिंह के जाने के बाद वसीम खान बहुत मजबूत हो जाता है। उसका राजनीतिक रुतबा इतना बढ़ता है कि वह राज्य का गृह मंत्री भी बन जाता है। सरस्वती देवी (माही गिल) अपने ही तरीके से राजनीति के जरिए इस गैंग वॉर को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहती है। 'रक्तांचल' के पहले सीजन की कहानी में केवल विजय सिंह के परिवार की हत्या का बदला लेने की थी लेकिन इस बार यह पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले चुकी है। रामानंद राय के रूप में आशीष विद्यार्थी का कैरेक्टर कहानी में और जान डाल देता है।

रिव्यू: पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में विजय सिंह और वसीम खान के किरदार पहले के मुकाबले ज्यादा मैच्योर और खतरनाक नजर आते हैं। क्रांति प्रकाश झा ने पिछले सीजन में ही अपनी जानदार ऐक्टिंग से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इस सीजन में क्रांति के साथ ही निकितन धीर ने भी दमदार ऐक्टिंग की है। पिछले सीजन में निकितन की डायलॉग डिलिवरी और ऐक्टिंग में वह धार नहीं थी। माही गिल और आशीष विद्यार्थी के किरदार मजबूत बनाए गए हैं लेकिन बाकी के ऐक्टर्स के किरदार जिनमें काफी क्षमता है, उनके रोल काफी फ्लैट कर दिए गए हैं।

डायरेक्टर रीतम श्रीवास्तव ने अपनी कहानी को दिखाने के लिए एक अलग ही प्लॉट का चुनाव किया है। वह मुंबई के गैंगस्टर की भिड़ंत से इतर उत्तर प्रदेश जैसे इलाके की कहानी दिखाते हैं जो न केवल फ्रेश है बल्कि दर्शक उससे रिलेट भी कर पाते हैं। सीरीज में पूर्वी उत्तर प्रदेश की भाषा का इस्तेमाल इसे और दिलचस्प बनाता है। रीतम श्रीवास्तव के साथ इसकी कहानी को सर्वेश उपाध्याय ने लिखा है जिन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति और गुंडागर्दी की नब्ज ढंग से पकड़ी है।

क्यों देखें: अगर देसी अंदाज में बनी क्राइम-ऐक्शन कहानियों में दिलचस्पी है तो इसे मिस न करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 508

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>